मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित नारियल वाडी शाला सभागृह में बालकोत्सव 2022–23 के अंतर्गत एच पूर्व विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 7 शालाओ ने भाग लिया.इस कार्यक्रम में एच पूर्व के प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह, विभाग निरीक्षिका सुनिता बालशंकर, अशोक कुमार जैसवार उपस्थित रहे. कार्य क्रम का संचालन सोमनाथ थोरात और आभार प्रदर्शन रामचंद्र यादव ने किया। कमलेश सिंह और सुरजीत पाल सर का विशेष सहयोग रहा।बच्चों को तैयार कराने में शाला की प्रशिक्षिका मृणाल बोदेले, पुष्पा जैसवार और वेलिना राड्रिक का विशेष सहयोग रहा
0 Comments