लखनऊ। नॉएडा फ़िल्म फ़ेस्टिवल के संबंध में आज फ़िल्म निर्माता निर्देशक कैलाश मासूम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ निवास पर मुलाक़ात की!
मुख्यमंत्री ने तक़रीबन 45 मिनट तक समय दिया फ़िल्मसिटी और ज़ेवर एयरपोर्ट को लेकर काफ़ी देर तक बात हुई ! मुख्यमंत्री योगी ने खुश होकर कैलाश मासूम और उदित नारायण को प्यारा सा गिफ़्ट भी प्रदान किया ! कैलाश मासूम ने कहा कि बहुत जल्द “नॉएडा फ़िल्म फ़ेस्टिवल” की शुरुआत होगी ! साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों तथा उससे जुड़े लोगों को “उत्तर प्रदेश कलाश्री अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पत्र दिया! कैलाश मासूम ने कहा कि नॉएडा फ़िल्म फ़ेस्टिवल और उत्तर प्रदेश कलाश्री अवार्ड से नई फ़िल्मसिटी को मज़बूती मिलेगी और जनता के बीच भी नया उमंग और उत्साह पैदा होगा!
0 Comments