डोंबिवली। आध्यात्मिक मानव विश्व कल्याण संस्था द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के पांचवें दिन की कथा में कथा मर्मज्ञ श्री कुणाल महाराज ने भक्ति मार्ग के द्वारा भगवान की प्राप्ति का उपाय बताएं. उन्होंने कहा कि यदि सच्चे मन से ईश्वर को बुलाया जाए तो भगवान निश्चित ही हमें दर्शन देंगे, दर्शन का माध्यम भले ही अलग -अलग हो,कथा पंडाल में भारी संख्या में भक्तों की उपस्थित हो रही हैं. डोंबिवली परिसर और आसपास के काफी संख्या में भक्तगण कथा श्रवण करने आ रहे हैं. कथा को सफल बनाने में कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिधर शुक्ला,अध्यक्ष दिनेश दुबे,कोषाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, संजय शुक्ला,लोकेश पाण्डेय, सुनील शुक्ला,मनोज तिवारी,प्रशांत मिश्रा, सुनील शुक्ला, सुरेंद्र दुबे सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान हैं. व्यासपीठ का संचालन आचार्य गुलाब पाराशर, आचार्य करुणानिधि मिश्र द्वारा बड़े व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा हैं. इस कार्यक्रम में प्रतिदिन स्थानीय नगरसेवक, आमदार, उपस्थित होकर कथा का श्रवण रसपान कर रहे हैं.ठाणे जिला के शिवसेना नेता गुलाब दुबे ने भी भागवत भगवान की कथा को श्रवण कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया .प्रतिदिन कथा समाप्ति के बाद बड़े पैमाने पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे हजारों की संख्या में भक्त महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.
0 Comments