विधायक प्रकाश सुर्वे ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
मुंबई। शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर किन्नरों को बेस्ट ,एसटी तथा रेलवे में आरक्षित सीटें देने की मांग की है। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किन्नरों के प्रमुख डॉ पवन यादव पिछले दिनों 200 किन्नरों के साथ उनके कार्यालय में आए। डॉ पवन यादव ने उनसे बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी सभी समाज के लिए प्रचंड काम कर रहे हैं। किन्नरों को प्रवास के दौरान रेलवे ,बेस्ट तथा एसटी में आरक्षित सीट मिलनी चाहिए। उनकी जायज मांग को देखते हुए हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर किन्नरों को आरक्षित सीटें देने की मांग की है। श्री सुर्वे ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस पर सकारात्मक उत्तर दिया है।आमतौर पर सामाजिक उपेक्षा के चलते राष्ट्र की मुख्यधारा से कटे रहने वाले किन्नरों के अधिकारों के लिए बहुत कम लोग आवाज उठाते हैं। प्रकाश सुर्वे ने किन्नरों के लिए बेस्ट, एसटी तथा रेलवे में आरक्षित सीटों की मांग करके उनको भरोसा दिलाया है कि वह समाज के सभी तबकों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।
0 Comments