प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण में अभूतपूर्व बदलाव
जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने शॉल और स्मृति चिन्ह द्वारा शैलेंद्र त्रिपाठी का अभिनंदन किया।इस अवसर पर युवा समाजसेवी सतीश तिवारी, प्राध्यापक एवं पत्रकार प्रमोद पांडे, प्राध्यापक राहुल पांडे, युवा समाजसेवी विपिन तिवारी तथा वैभव तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शैलेंद्र त्रिपाठी की कार्यकुशलता तथा योग्य मार्गदर्शन के चलते बदलापुर के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के प्रति अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है। उनकी योग्यता तथा कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए समरस फाउंडेशन द्वारा उनका सम्मान किया गया। शैलेंद्र त्रिपाठी ने अपने सम्मान के लिए समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह तथा उसकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments