- डॉ. सूरज प्रकाश के जन्मशताब्दी समापन समारोह में करेंगे मार्गदर्शन
मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को मुंबई आएंगे। संघ प्रमुख भागवत भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश के जन्मशताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम मरीन लाइन्स स्थित बिरला मातुश्री सभागार में अपराह्न 4:30 बजे से प्रस्तावित है। आयोजक भारत विकास परिषद कोंकण प्रान्त की ओर से समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख नरेंद्र मौर्या ने बताया कि भारत विकास परिषद कोंकण प्रान्त द्वारा आयोजित डॉ. सूरज प्रकाश जन्म शताब्दी समापन समारोह रविवार, 18 दिसंबर 2022 को मरीन लाइन्स स्थित बिरला मातुश्री सभागार में अपराह्न 4:30 से शाम 7:30 बजे तक प्रस्तावित है। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की प्रमुख उपस्थिति रहेगी और उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस भव्य समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू करेंगे।
कार्यक्रम के निवेदक राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, संयोजक पश्चिम क्षेत्र महासचिव लक्ष्मीनिवास जाजु, आयोजक (महाराष्ट्र कोंकण प्रांत) अध्यक्ष महेश शर्मा, महासचिव यतीश गुजराती एवं वित्त सचिव भीम जी भाई रुपाणी की देखरेख में समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1963 में स्वामी विवेकानंद जन्म शताब्दी वर्ष में भारत विकास परिषद की स्थापना की गयी थी। भारत विकास परिषद आज पूरे देश में 1500 से अधिक शाखाओं एवं 75000 से अधिक सदस्यों द्वारा अनेक प्रकल्पों के माध्यम से देश के विकास में अपनी सेवाएं दे रहा है।
0 Comments