कार्यकर्ताओं ने की बिलावल के पुतले की जूतों से पिटाई
भायंदर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में आज मीरा भायंदर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के नेतृत्व में उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए बिलावल भुट्टो के पुतले को जूतों से पिटाई की तथा पाकिस्तान के खिलाफ, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाए। इस अवसर पर बोलते हुए रवि व्यास ने कहा कि पुरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रशासन, दूरदर्शिता और उनके पक्का इरादा का लोहा मान चुकी है। विश्व की महाशक्तियों के राष्ट्राध्यक्ष जिस व्यक्ति से खुद आकर गले मिलते हैं, उस व्यक्ति के खिलाफ आतंकवादी देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री की टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने कहा पाकिस्तान की हालत किसी भिखारी की तरह हो चुकी है। हाथ में कटोरा लेकर वह भीख मांग रहा है। वहीं भारत विश्व में सबसे तेज गति के साथ आगे बढ़ने वाले प्रमुख देशों में शामिल है। भारत की ताकत का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। एडवोकेट व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, देश की सुरक्षा, खुशहाली, एकता और तरक्की के प्रति समर्पित निस्वार्थ संस्था है। ऐसी संस्था के खिलाफ बिलावल की बदजुबानी साबित करती है कि पाकिस्तान पूरी तरह से हताश और निराश है। इस विरोध मोर्चे में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में अजय सिंह ,सुरेश खंडेलवाल, दरोगा पांडे, मदन उदितनारायण सिंह, रीता शाह, जयेश भोईर, अजय राजपूत हेमा बेलानी के अलावा सभी मंडल अध्यक्षों तथा जिला पदाधिकारियों का समावेश रहा।
0 Comments