मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर निशा सालियान की आत्महत्या की जांच एसआईटी से कराने के फैसले को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने शिंदे–फडणवीस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई के स्टेटमेंट के बावजूद एसआईटी से जांच कराने का फैसला साबित करता है कि विपक्ष के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार को भी सीबीआई पर भरोसा नहीं है। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार जिस सीबीआई का दुरुपयोग विपक्षियों को दबाने और डराने के लिए कर रही है, उसी सीबीआई की बात पर उसे महाराष्ट्र में भरोसा नहीं है। इससे साफ है कि महाराष्ट्र सरकार का मकसद सिर्फ और सिर्फ जांच के नाम पर विपक्ष को परेशान करना है। आनंद दुबे ने कहा कि सीबीआई ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि ड्रग्स अधिक लेने के कारण दिशा सालियान का संतुलन बिगड़ गया और 12वीं मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कितनी भी बार जांच करा ले परंतु वह सत्यता को नहीं बदल सकती। सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं।
0 Comments