बरनवाल एकता समिति द्वारा मुंबई में होगा अहिबरन जयंती और मिलन समारोह


मुंबई। सामाजिक संगठन बरनवाल एकता समिति मुंबई के तत्वाधान में रविवार 25 दिसंबर 2022 को कला स्मृति ग्राउंड,उन्नत नगर रोड नंबर 2 महेंद्र गार्डन के सामने,पाटकर कॉलेज के पास एसबी रोड रेलवे स्टेशन से 20 मिनट की दूरी पर गोरेगांव (पश्चिम) मुंबई में  दोपहर 2:00 से रात्रि 9:00 बजे तक सूर्यवंशी महाराजाधिराज श्री अहिबरन जी जयंती एवं मिलन समारोह 2022 का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, हल्दी कुमकुम, विद्यार्थी प्रोत्साहन, बुजुर्ग सम्मान, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल,उपाध्यक्ष तुलसीदास बरनवाल, सचिव प्रमोद बरनवाल एवं उप सचिव आनंद बरनवाल सहित संस्था के सभी सहयोगी सदस्य इस आयोजन में उपस्थित होने के लिए सभी को आमंत्रित किया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना ने देते हुए कहा कि संस्था से जुड़े हुए हैं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया है किस समय अनुसार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments