विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयासों से मिली सफलता
जौनपुर। बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 26 ग्राम पंचायत/ राजस्व गांव में चकबंदी कराए जाने की लंबित मांग पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चकबंदी प्रक्रिया गजट कराए जाने का निर्देश दिया गया हैं और इसके लिए टीम भी गठित भी कर दिया गया हैं। 1962 के बाद इन ग्राम सभाओं में चकबंदी नही हुई थी ,जिससे क्षेत्रवासी बेहद परेशान थे। मामला संज्ञान में आने के बाद विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके इन ग्राम पंचायत/ राजस्व गांव में जल्द से जल्द चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जल्द ही इन 28 ग्राम सभाओं में चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
0 Comments