वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नगरकर से मिले मनसे पदाधिकारी


नालासोपारा। कायदा सुव्यवस्था को आबादी रखने के हेतु आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त तुलिंज पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर से मुलाकात किए नालासोपारा में अवैध रूप से रहने वाले नायजेरियन बांग्लादेशी नागरिक. अवैध पार्किंग. नशिले पदार्थ के धंदे करनेवालो पर शिकंजे कसने की मांग करते हुये हर क्षेत्र में CCTV कॅमेरे लगवाने तथा ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग के लिये अवगत कराया.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नालासोपारा शहरसचिव राज नागरे ने पुष्पगुच्छ देते हुये पुलिस निरीक्षक का स्वागत किया इस अवसर पर मनसे उपशहर अध्यक्ष किशोर कारेकर. महिला उपजिल्हाध्यक्ष सौ. श्रद्धा राणे. विभाग अध्यक्ष कला नायर. उप विभागध्यक्ष कविता नायर. गोपाळ वांद्रे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments