जयंत पाटील की टिप्पणी को लेकर शिवसेना ने साधा निशाना


महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा एनसीपी नेता जयंत पाटील के ट्वीट पर निशाना साधते हुए शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे गुट) के प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक कपड़ा हेगड़े ने कहा कि जयंत पाटील साहब कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में होने वाला पूंजी निवेश गुजरात में हो रहा है तथा जो नौकरी के अवसर तैयार हो रहे थे, वह समाप्त हो गए। यह पूरी तरह से गलत है। कृष्णा हेगड़े ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चल रही महाराष्ट्र सरकार निजी और सरकारी क्षेत्रों में 1,25,000 नए रोजगार देने जा रही है। कृष्णा हेगड़े ने जयंत पाटील से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ट्वीट में इस बात का भी जिक्र करना चाहिए था कि राज्य परिवहन निगम के करीब एक लाख कर्मचारियों के साथ उनकी महा विकास आघाडी सरकार ने अत्याचार करते हुए उनके रोजगार क्यों छीने तथा उन्हें रास्ते पर आने पर क्यों मजबूर किया।

Post a Comment

0 Comments