कड़ाके की ठंड के बीच रमेश चंद्र मिश्र ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन व शिलान्यास


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र लगातार लोकहित कार्यों में लगे हुए हैं। आज अपने विधानसभा के ग्राम कल्यानपुर में पंचायत भवन के निर्माण हेतु भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  बलबीर गौड़,  उमा प्रताप सिंह,  दिनेश सिंह,  संदीप पाण्डेय,  राजेश यादव,  सुशील सिंह,  जगदीश सिंह,  जय सिंह, संदीप सिंह,  दिलीप दुबे, अरविंद मिश्र,  प्रभाकर मिश्र,  रामजीत यादव,  मैन बहादुर यादव समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस बारे में पूछे जाने पर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि वे बदलापुर विधानसभा में विकास की गति को कम नहीं करना चाहते हैं। जनता के बीच काम करने का आनंद ही कुछ और है।

Post a Comment

0 Comments