मुंबई । अखिल ब्रह्मविज्ञान संस्थान, राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान एवं महापण्डित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में 22 जनवरी को डॉ.श्री भगवान तिवारी के मार्गदर्शन में महापण्डित राहुल सांकृत्यायन पर परिचर्चा की अध्यक्षता प्रबुद्ध समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुहासिनी बाजपेई, विशिष्ट अतिथि डॉ. रोशनी किरण तथा स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मधुराज मधु उपस्थित थे।सरस्वती वंदना अर्चना उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। डॉ. श्रीभगवान तिवारी ने सांकृत्यायन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला | सेमिनार में डॉ. सुहासिनी बाजपेई ने नारी सत्ता, डॉ. रोशनी किरण ने घुमक्कड़ी, डॉ. शालिनी मिश्रा ने महाण्डित की उपाधि, प्रो. शशिकला पटेल ने लोलना ,एड्. अजय दुबे ने खिचड़ी अलग पकती रही , प्रो.रीना राय ने राहुल जी, डॉ.अवनीश सिंह ने देउली जेल में , सुप्रसिद्ध आचार्य रामव्यास उपाध्याय ने भारत निवास, डॉ. अमरबहादुर पटेल ने परिचय, सिंधवासिनी तिवारी ने दुखियारों की सहायता और रामदुलारी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए |
संचालन डॉ. बैजनाथ शर्मा, आभार डॉ. अवनीश सिंह ने व्यक्त किया । आमंत्रक थे– डॉ. अरुण मिश्र , डॉ. अशोक चौहान, प्राचार्य एस. पी. पाण्डेय, जनार्दन मिश्र ,रमेश दुबे ,वीरेंद्र त्रिपाठी, गोरक्षनाथ पैठणकर, अजय शुक्ल आदि।
0 Comments