ठाणे । ठाणे पश्चिम स्थित मनोरमा नगर में, धर्मा अभियान द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब की स्वीकृति सम्मान समारोह में, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद हरिबंश सिंह ,पूर्व विधायक घनश्याम दुबे , वरिष्ठ समाज सेवी चंद्रशेखर शुक्ल शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे के हाथों राघवेंद्र सेवा मंच के प्रमुख व राघवेंद्र भूमि के सम्पादक सुरेन्द्र कुमार मिश्र को ,,मानस गौरव पुरस्कार,,से सम्मानित किया गया। वहीं इस समारोह में सुप्रसिद्ध लोकगायक राकेश तिवारी बब्लू सहित समाज के कई गणमान्य व गायक भी पुरस्कृत हुए। समारोह में राघवेंद्र सेवा मंच के महासचिव दिनानाथ दुबे, मंच प्रचारक जयप्रकाश तिवारी, महावीर पैन्यूली, आशीष दुबे ,प्रदीप दुबे, अरुण शुक्ल ,साधना पाण्डे ,रतन मिश्र ,बबलू मिश्र आदि समाज के प्रबुद्ध लोगो की उपस्थिति रही। वहीं सम्मान प्राप्त कर चुके राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने समारोह के आयोजक शिवसेना प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे का हृदय से आभार प्रगट किया।
0 Comments