विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दहिसर में भव्य साईं भंडारा सम्पन्न

 
मुंबई। विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साईं मंदिर हॉल कोकनी पाड़ा, दहिसर में साईं भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल , बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिला अवार्ड , दहिसर कांदिवली ट्रैफिक सीनियर ऑफिसर संजय लाड, दहिसर पी आई लोकरे , बोरीवली कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के पीआई जगदाले तथा विश्वकर्मा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सुजाता पाटेकर ,उदेश पाटेकर,  संजय वैगनकर ,सुनील सुरेश, शिंदे धनी, चंद्रेश विश्वकर्मा ,गीता विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, माटेकर, माने , हरीश सावंत, राज प्रकाश सुर्वे ,मनोहर कोली, राजू मल्ला, गोपाल नयाल, शिव शंकर विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, कैलाश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, दामोदर वडगामा मोती देसाई, संजय शर्मा, मंगेश पंगारे,वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव, जटाशंकर सिंह, रोहित जयसवाल, मामा तिवारी, राम कुमार गुप्ता, मनोज यादव, सुभाष विश्वकर्मा ,दिनेश विश्वकर्मा ,गुलाब विश्वकर्मा ,संगम तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ठाकुर मित्र मंडल  ने भरपूर सहयोग दिया। इस भंडारे में 9400 लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments