अपनी संस्कृति के दम पर शान से खड़ा है हमारा देश– डॉ राकेश


बदलापुर नगर में आरएसएस का खिचड़ी सह भोज संपन्न

जौनपुर। बदलापुर नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  द्वारा मकर संक्रांति उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर खिचड़ी सह भोज का भी आयोजन किया गया  इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह डॉ राकेश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि " यह पर्व अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना सिखाता है आज से रात्रि छोटी होती है और दिन बड़ा होता है।‌ उन्होंने  कहा कि संघ कार्य देश का कार्य है । हमारी संस्कृति ने हमें सिखाया है 'वसुधैव कुटुंबकम' ' सर्वे भवंतु सुखिनः' यूनान और मिश्र और रोम मिट गए जहां से लेकिन हम अपनी संस्कृति के दम पर आज भी हैं और आगे भी रहेंगे । इस मौके पर मछली शहर के जिला कार्यवाह नंदराज, जिला प्रचारक प्रभात ,  खंड कार्यवाह जटाशंकर , अखिल मिश्रा , दिलीप जयसवाल एवं हज़ारों कि संख्या में स्वयं सेवक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments