नालासोपारा में चण्डी महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन


नालासोपारा। मानव कल्याण शक्ति ज्योति फाउंडेशन (रजि.) के सौजन्य से मानव कल्याणार्थ शाकम्भरी नवरात्र (शाकम्भरी देवी जयन्ती) के पावन अवसर पर हवनात्मक चण्डी महायज्ञ का निःशुल्क आयोजन भक्तिमय माहौल में किया गया। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, संतोष भवन के पास, नालासोपारा पूर्व में आयोजित इस चण्डी महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। माता जी के भक्तों ने इस महायज्ञ में बाधा शान्ति, नौकरी प्राप्ति, कोर्ट बाधा, गृहक्लेश शान्ति, संतान प्राप्ति, धन  व्यापार वृद्धि व नाना प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए संकल्प पूर्वक हवन में आहुतियां दीं। इस महायज्ञ के दौरान मानव कल्याण शक्ति ज्योति फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंं. श्री शिवदत्त पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव पं. श्री आनन्द शुक्ला, पं. श्री वीरेंद्र शुक्ला, शिवांश शुक्ला, वन्दे इंसाफ सेवा फाउंडेशन के शैलेश तिवारी, महाकालेश्वर सेवा फाउंडेशन के विधि प्रकाश शुक्ला, ब्रह्म प्रकाश तिवारी व नालासोपारा के क्षेत्रीय रहिवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आचार्य पं. श्री धर्मराज पाण्डेय जी समेत विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मन्त्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति जागृत हो गया।

Post a Comment

0 Comments