डॉ मंजू लोढ़ा को मिला इंस्पायरिंग पर्सनालिटी अवार्ड


मुंबई। देश की प्रतिष्ठित साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू लोढ़ा को सामाजिक और राष्ट्रीय एकता और अखंडता की प्रेरणा देने के लिए  कला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा इंस्पायरिंग पर्सनालिटी अवार्ड दिया गया है। कला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा 23 जनवरी को साकीनाका स्थित पेनिनसुला ग्रैंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर मंजू लोढ़ा के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि काम तो हर व्यक्ति करता है, परंतु जब उसका काम दूसरों को भी प्रेरणा दे तो उस काम का महत्व बढ़ जाता है। कार्यक्रम के अंत में कला संस्कृति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शीला शर्मा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments