मां शारदा मानस सेवा संस्था की पुरानी कमेटी को सर्वसम्मति से फिर मिला पदभार


उल्लासनगर । सामाजिक और धार्मिक संस्था मां शारदा मानस सेवा संस्था , उल्हासनगर  में पुरानी कमेटी को सर्व सम्मति से चुनाव  में   सम्मान मिला , कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी पूरी सहमति के साथ जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया , जिसमे अध्यक्ष अनिल लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , महासचिव,दिनेश हरिलाल अग्रहरि, कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश  जीता यादव , सरनक्षक नरेंद्र प्रताप जीतनारायण सिंह,संजय  कन्हैयालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष महेश किशोरीलाल यादव, सुशील सिंह, ब्रिजेश गुप्ता, सलाहकार चंद्रप्रकाश दुबे, विनय विद्याधर दुबे,शीला जयसवाल, हीरा प्रेमलाल ठाकुर, व सभी सभासद गण आए हुए सभी महानुभाव का आभार दिनेश अग्रहरि ने किया

Post a Comment

0 Comments