मुंबई। साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा की पुस्तक अनकही कहानियां भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत की धरोहर है। 17 जनवरी को मुंबई के क्रॉसवर्ड में आयोजित पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे जितेंद्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पुस्तक की उपयोगिता को देखते हुए विषय पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित एड गुरु भारत दाभोलकर तथा अभिनेत्री सिमरन आहूजा ने पुस्तक की सराहना करते हुए सरल और सुबोध भाषा में भारत के महापुरुषों की प्रभावशाली जानकारी देने के लिए डॉ मंजू लोढ़ा को बधाई दी। आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि भारत का स्वर्णिम इतिहास 50 हजार वर्ष पुराना है। देखा जाए तो हमारा देश खुद में एक राष्ट्रपुरुष है, जिसका सिर हिमालय, गुजरात और पूर्वोत्तर के रूप में दो भुजाएं हैं। हिंद महासागर जिसके पैर धोता है। हमें अपने भारत पर गर्व है।
0 Comments