दहिसर में बालासाहेब ठाकरे महापौर चित्रकला स्पर्धा संम्पन्न

   

मुंबई। आर/उत्तर विभाग की प्रशासकीय अधिकारी शोभा वडियार के मार्गदर्शन में व्यंग चित्रकार स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर पर आयोजित
महापौर बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दहिसर पूर्व के आजी-अजोबा उद्यान व दहिसर पश्चिम के गोपीनाथ मुंडे मैदान में आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में कुल 1428 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कागज पर सुंदर चित्र छात्रों ने उकेरे। इस कार्यक्रम में उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे व शिक्षा अधीक्षक मुख्तार शाह ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया,इस कार्यक्रम में केतकीपाड़ा मराठी और हिंदी माध्यम स्कूल, अशोकवन मराठी स्कूल, मराठा कॉलोनी उर्दू स्कूल, भरूचारोड हिंदी ,अंग्रेजी गुजराती स्कूल के साथ-साथ सीआरसी-3 के तहत निजी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्टाफ ने अच्छा सहयोग किया। स्कूल शिक्षा कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित पाटिल और स्कूल शिक्षा निरीक्षक बाबू दावरे मुख्याध्यापक श्रीकांत पांडेय,मुख्याध्यापिका जागृति वड़े का भी बहुमूल्य सहयोग मिला। सभी के अच्छे सहयोग से प्रतियोगिता का सुचारू रूप से संचालन हुआ।

Post a Comment

0 Comments