मुंबई। महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि हमारे देश को जो आजादी मिली, उसमें सबसे ज्यादा योगदान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का है। दादर के योगी सभागृह में सोमवार को आयोजित जय हिन्द सैनिक संस्था के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कोश्यारी कहा कि हम सभी को नेता जी के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बाबासाहब अंबेडकरने जो समता सेना बनाई थी, जय हिन्द सैनिक संस्था में उसी का रूप दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे भी जय हिन्द सैनिक संस्था में शामिल हो गए हैं। आठवले ने कहा कि हम सभी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिक संस्था की हर मांग का वे समर्थन करते हैं, और संस्था के हर अभियान में वे उसके साथ खड़े रहेंगे। मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और आजाद हिन्द फौज की देन है। नेताजी के नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज पूरी दुनिया में छा गई थी। उस युद्ध में आजाद हिन्द फौज के कुल 26 हजार सैनिक शहीद हुए थे, लेकिन किसी सरकार ने आज तक उनमें से किसी सैनिक के बारे में न तो पता किया और न ही उनके परिजनों की कोई मदद की। इस अवसर पर मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे अस्पताल में थे, लेकिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, हिंदू हृदय बाला साहेब ठाकरे और जनता के आशीर्वाद से वे ठीक हो गए और कार्यक्रम में भाग ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब अपना जीवन सैनिकों, शिक्षकों और गरीबों को समर्पित कर दी है। अब उनका मिशन आजाद हिन्द फौज के 26,000 शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके परिजनों को न्याय दिलाना होगा। भवानजी ने कहा कि अभी तक वे शिक्षकों की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन अब शिक्षकों के साथ साथ वे सैनिकों की समस्या को लेकर भी संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि आरजू और निवारा के माध्यम से वे जो अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए कार्य कर रहे हैं उसमें वे सैनिकों और शिक्षकों को आधी कीमत पर पक्का घर देने के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि अगर राम हमारे आदर्श हैं, तो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हमारी ऊर्जा हैं। नेताजी का नाम ऐसा है जिसे सुन कर प्रत्येक देशवासी के शरीर में ऊर्जा का संचार हो जाता है। नेता जी का विस्तृत जीवन वृत्त हर विद्यार्थी को पढ़ाया जाना चाहिए, तथा प्रत्येक विद्यार्थी को सैनिक शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए। इस अवसर पर सैनिक संस्था के अध्यक्ष पंजाब राव मुधाने और महासचिव जनार्दन जंगले ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र कुमार, शौर्य चक्र विजेता मधुसूदन सुर्वे, निर्भय दूत के संपादक बाबूलाल जैन, प्रवासी सहित के संपादक राजेश उपाध्याय, हिंदी अकादमी के अध्यक्ष डाॅ प्रमोद पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा समेत बड़ी संख्या में सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में लखनऊ से आई डाॅ जया श्रीवास्तव को लता मंगेशकर स्मृति सुर साधिका सम्मान से नवाजा गया, साथ ही अनेक सैनिकों का सम्मान किया गया, तथा आरजू के चेयरमैन राजेंद्र मेहता समेत अनेक पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।
0 Comments