उत्कृष्ट कार्य के लिए शशिकला महेंद्र पाल पुरस्कृत


मुंबई।  शशिकला पाल ने मुंबई में निवास करते हुए,"पाल इन्शुरन्स सर्विसेस" के माध्यम से गत 25 वर्षों से जीवन, हेल्थ एव जनरल इन्शुरन्स का व्यवसाय कर रही है,और इन तीनो ही क्षेत्र में ये उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत से सम्मान पा चुकी है।गत माह यानी कि दिसंबर 2022 में इन्होंने अपने ब्रांच में सर्वाधिक परिवारों को मेडिक्लेम पॉलिसी से जोड़कर अपने मुंबई डिवीज़न में उत्कृष्ट कार्य किया,जिसके लिए मुंबई के फोर्ट ब्रांच में स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के सेल्स मैनेजर राजेश कदम के हाथों इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments