भायंदर। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत मिलन देसाई को 19 फरवरी को कोंकण सेवा संस्था द्वारा भायंदर पूर्व के कमलाकर पाटिल सभागृह में आयोजित शिव जन्मोत्सव समारोह में विधायक प्रताप सरनाईक के हाथों कोंकण रत्न पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मीरा भायंदर महानगर पालिका के आयुक्त दिलीप ढोले , संस्था के अध्यक्ष मनोज राणे, सचिव देवदास सावंत, कोषाध्यक्ष कृष्णा दरेकर समेत संस्था के तमाम पदाधिकारी और गणमान्य जन उपस्थित रहे।
0 Comments