मुंबई। मेघालय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के बीफ खाने वाले बयान पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) भड़क गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी, चाल और चरित्र में कोई समानता नहीं है। अपना हित साधने के लिए बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मेघालय में देखने को मिला ,जहां उनके भी प्रदेश अध्यक्ष एक साक्षात्कार में साफ तौर पर कहते हैं कि वे बीफ खाते हैं और उनकी पार्टी में इसको लेकर कोई मनाही नहीं है। आनंद दुबे ने कहा कि बीजेपी का यह कैसा हिंदुत्व है। एक तरफ वे गौ माता की हत्या पर राष्ट्रीय प्रतिबंध की बात करते हैं, उनके कार्यकर्ता बीफ के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके नेता बीफ खाने की बात सहर्ष स्वीकार करते हैं। देश की जनता को भाजपा के इस दोहरे चरित्र को समझने की सख्त आवश्यकता है।
0 Comments