पत्रकार शिवकुमार तिवारी के पिता ब्रह्मदेव तिवारी का निधन


मुंबई/नालासोपारा । पत्रकार  शिवकुमार तिवारी के पिता  ब्रम्हदेव तिवारी (90) का ठाणे के शिवाजी अस्पताल मे शुक्रवार की रात हृदय गति रूक जाने निधन हो गया , पार्थिक शरीर शनिवार सुबह विमान से काशी मे लेजा कर मणिकर्णिका घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया। अन्य संस्कार विधि इनके पैतृक गांव- गौरीपुर सिरौली) जौनपुर से होना सुनिश्चित हुआ है। इस दुख के घडी मुंबई एयरपोर्ट पर अशोक सिंह(पू.ब्लाक प्रमुख ) कमलेश पाण्डेय, निलेश पाण्डेय, अश्विन कुमार मिश्र (पू.प्रधान) ऐड. दिनकर मिश्रा , विनोद सिंह,अजय मिश्रा, विपुल तिवारी,व पत्रकार मित्र ने आकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments