प्रतापगढ़। श्री रामजानकी महोत्सव, बरहदा, रानीगंज में इस बार संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुर समागम का आयोजन किया गयाl महोत्सव में 25 से 30 कलाकारों ने सहभागिता कर अपनी संगीत कला का प्रदर्शन कियाl अपनी गायकी के बल पर कीर्ति, काजल शर्मा व साक्षी तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कियाl आयोजक पंकज मिश्रा ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl
रोशनी से सराबोर रहा श्री रामजानकी धाम
श्री रामजानकी मंदिर बरहदा रंग बिरंगी लाइटों से ऐसा सजाया गया था मानो अंधेरी रात में आकाश में तारे टिमटिमा रहे होl फूल मालाओं की आकर्षक सजावट देख सभी की टकटकी बंधी रहीl आए हुए लोगों ने श्री रामजानकी दरबार में माथा टेक दर्शन पूजन कियाl
कौमी एकता की दिखी मिसाल
जहां एक तरफ कुछ लोग समाज में भ्रांतियां फैला कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैंl वहीं रविवार को श्री रामजानकी महोत्सव में मजहब की सारी दीवारें ध्वस्त नजर आएl पूर्व प्रमुख मो समीम ने भक्ति भजनों पर खूब तालियां बजाई और कलाकारों को पुरस्कार भी दिएl प्रधान मुजम्मिल हुसैन, इश्तियाक अहमद, आफताब आलम आदि लोगों ने भी महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl
0 Comments