राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में रजत पदक मिलने पर विद्यालय में सम्मान


 मुंबई। चंद्रपुर (महाराष्ट्र ) में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा 2023 में रजत पदक विजेता मुंबई पब्लिक स्कूल मरोल हिंदी क्र 1 के विद्यार्थी अजित जयप्रकाश बिंद व  सुजीत जयप्रकाश बिंद और प्रशिक्षक गाइड  गुनाजी  निकम का मुख्यध्यपिका श्रीमती साधना लोखंडे व  इमारत प्रमुख शायरा मैडम के हाथों पुष्पगुच्छ व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा करतल ध्वनि के साथ साथ गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments