मां शीतला चौकियां धाम में सामूहिक विवाह, परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े

 

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम, मां शीतला चौकियां श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान सामूहिक विवाह में 11 जोड़ों की बड़े ही धूमधाम से शादी संपन्न की गई। सोमवार दोपहर में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि मां शीतला चौकिया श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे। यह कार्यक्रम शीतला चौकियां धाम के पास पानी की टंकी के पास बने मैदान में हुआ। वर वधु पक्ष के लोगों के लिए विवाह संबंधित सारी समाग्री कार्यक्रम के आयोजक आशीष माली व अन्य सहयोगियों के सौजन्य से दी गई। सभी जोड़ों की बारात शीतला चौकियां धाम से गाजे बाजे के साथ निकलकर विवाह मंडप पर पहुंची। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विमल सेठ ने फीता काट, नारियल तोड़कर बारात का सुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक रविंद्र सिंह व शीतला चौकियां धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा, मुख्य अतिथि दिनेश सिंह बब्बू, विमल सेठ सुजीत मौर्य, अमर जौहरी, जय प्रकाश सिंह, सुनील कुमार सोनकर, कमला प्रसाद मिश्रा ने मां शीतला माता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लाल चुन्दरी, वस्त्र चढ़ा, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सभी 11 जोड़ों को मंच पर लाकर बारी बारी से अपने अपने जोड़े के साथ जयमाल कार्यक्रम संपन्न किया गया। बारातियों का स्वागत सत्कार आशीष माली व उनके सहयोगियों ने किया। पूरी विधिविधान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह समारोह संपन्न किया गया। अंत में परिणय सूत्र में बंधे दंपति बेटियों को डोली में बिठाकर आशीष माली ने विदा किया। इस विदाई समारोह के दौरान पंडाल में मौजूद सभी अतिथियों की आंखे नम हो गईं। इस मौके पर उपस्थित बीपी यादव, रविंद्र सिंह, सूरज सेठ, सुजीत मौर्या, मनोज मौर्य, डा सकुंतला यादव, टीटू यादव, राहुल सिंह, अजय विश्वकर्मा अमीत माली, श्यामलाल माली, मनोज माली, टप्पू पंडा, विकास मोदनवाल, विराज सैनी, गौरव तिवारी, सरदार तरनजीत सिंह, चंद्रदेव पंडा, मोनी पंडा, अजय पंडा, विजय पंडा, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments