बिजली आपूर्ति की बहाली में जुटे विधायक रमेश चंद्र मिश्र


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मियो के हड़ताल के कारण क्षेत्रवासियो को विद्युत आपूर्ति कटौती से आ रही दिक्कतों को देखते हुए बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज बदलापुर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र और 132 केवी सब स्टेशन उसरा बाजार का उपजिलाधिकारी, एक्सियन, एसी के साथ औचक निरीक्षण करके बिजली आपूर्ति बहाल करवाने का प्रयास किया। परिणाम स्वरूप बदलापुर टाउन की बिजली आपूर्ति बहाल हो गई हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बहाल करने हेतु लगातार प्रयासरत हूं। बिजली कर्मियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनहित में अपने हड़ताल को निरस्त करके बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहयोग करने का कष्ट करें।

Post a Comment

0 Comments