मुक्तिधाम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

 

मुंबई। सांसद पूनमताई महाजन के हाथों से कुर्ला पश्चिम, सोनापुर लेन स्थित मुक्तेश्वर शंकर मंदिर (मुक्तिधाम) के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, सतीश लाघवे, सुषम सावंत, गिरीश जेठवा, वैभव कोयदे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments