बच्चों की शैक्षणिक भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

                 

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय, सुतौली, विकासखंड बदलापुर में बच्चों के ज्ञान एवं क्षमता  संवर्द्धन हेतु शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण यात्रा को खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यात्रा के दौरान बच्चों को सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर तथा बीएचयू का भ्रमण कराया जायेगा।अंत में गंगा आरती दिखाकर वापस अपने घर लौट आएंगे। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर इकाई के उपाध्यक्ष राजीव पांडेय, संगठन मंत्री रविकुमार प्रजापति एवं विद्यालय के अध्यापक दुर्गेश कुमार पांडेय, योगेश भारती, प्रवेश वर्मा तथा शिक्षामित्र शकुन्तला देवी,रागिनी मिश्रा सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक मंत्री एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर दुबे ने किया।

Post a Comment

0 Comments