सात वर्षों से अधर में चल रहा था निर्माण कार्य
वसई : मजेठिया नाट्यगृह को जल्द ही वसई विरार नागरिकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। क्योंकि उक्त रंगमंच का निर्माण कार्य लगभग अंतिम दौर में हैं। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इस नाट्यगृह का उद्घाटन समारोह की तिथि निर्धारित कर दिया जाएगा। पिछले सात वर्षों से इस नाट्यगृह निर्माण का कार्य अधर में चल रहा था। जो अब अपने अंतिम चरण में है।
बतादे कि वसई विरार मनपा ने नए रंगमंच के निर्माण के लिए सन 2015 में अनुमति दिया था। जिसे महज 18 महीने में ही पूर्ण करना था। लेकिन कोरोना काल कि वजह से निर्माण कार्य बाधित हुआ। जिस वजह से रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण होने में लगभग 7 वर्ष का समय लग गया। इस निर्माण कार्य के लिए मनपा ने लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किया हैं।
वसई विरार मनपा उपअभियंता एकनाथ ठाकरे ने बताया कि कोरोना काल कि वजह से नाट्यगृह निर्माण कार्य में विलंब हुआ हैं। निर्माण का ठेका पहले जिस ठेकेदार को दिया गया था। उसके द्वारा किये गए निर्माण की गुणवत्ता खराब थी। जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना नजर आ रही थी। इसीलिए अतिरिक्त बजट खर्च कर दीवारों को मजबूती की लिए अंदर से लोहे का वर्क करना पड़ा। इसके साथ ही उप अभियंता एकनाथ ठाकरे ने बताया कि 19 हजार स्क्वायर फुट क्षेत्रफल में बन रहे मजेठिया रंगमंच के अंदर एयरकंडीशन हॉल, इंटीरियर वर्क, एकॉस्टिक वर्क, 500 पुस बैक चेयर, फायर फाइटिंग सिस्टम, फूल लाइटिंग सिस्टम, वीआईपी सोफा, साउंड सिस्टम आदि की सुविधाएं होंगी। शहर अभियंता एकनाथ ठाकरे का कहना है अगले डेढ़ माह के अंदर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
0 Comments