महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी पर नौ वर्षीय छात्रा ने लहराया तिरंगा


नालासोपारा : वसई तहसील के उमेलमान की रहने वाली एक 9 वर्षीय छात्रा ने सफलतापूर्वक महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसुबाई (5400 फीट) चोटी पर पहुंची । बच्ची के साहस की चारों तरफ तारीफ हो रही हैं। कार्मेलाइट कॉन्वेंट प्राइमरी स्कूल, वसई सांडोर में तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही स्वरा दिगंबर पाटिल ने 1 मार्च को महाराष्ट्र में कलसुबाई चोटी पर सफलता पूर्वक चढ़कर तिरंगा लहराया । स्वरा ने उक्त दुरी  3 बजकर 23 मिनट में तय की। इसके लिए स्वरा को एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाले हर्षवर्धन जोशी ने मार्गदर्शन किया।
स्वरा के पिता दिगंबर पाटिल का कहना हैं कि हमारी बेटी ने जो साहस दिखाया हैं। उससे हम लोग गौरावन्तित महसूस कर रहे हैं। बच्ची को चारों तरफ से मिल रही प्रसंसा से हमारे परिवार का मनोबल बढ़ गया हैं। अगर हमारी बच्ची पर्वतारोहण अभियान जारी रखेंगी तो हमारा 
सहयोग और समर्थन मिलता रहेंगा। स्वरा के पिता वसई-विरार शहर महानगरपालिका में कला-क्रीड़ा विभाग में कार्यरत हैं।

Post a Comment

0 Comments