उत्तर भारतीय समाजगौरव से सम्मानित हुए शैलेश पांडे


भायंदर। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजसेवक शैलेश पांडे  को आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्तरभारतीय समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा शिवसेना सांसद राजन विचारे ने  24 मार्च को स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे मैदान, ठाणे  में आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रि उत्सव में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया। सांसद  राजन विचारे ने शैलेश पांडे को शॉल , स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । शैलेश पांडे ने आयोजन समिति एवं सांसद राजन विचारे का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इस अवसर पर उत्तर भारतीय जिला सम्पर्क प्रमुख सुरेश दुबे,जिला प्रमुख राजेश सिंह,शहर प्रमुख शिवशंकर तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments