समान अवसर प्रकोष्ठ श्री वेंकटेश्वर कॉलेज का वार्षिक उत्सव लहर कार्यक्रम संपन्न


नई दिल्ली। समान अवसर प्रकोष्ठ श्री  वेंकटेश्वर कॉलेज, नई दिल्ली का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव *लहर* का आयोजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ।प्रथम दिन मुख्य अतिथि रुपेश कुमार, कानूनी सलाहकार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार एवं दूसरे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व उप कुलपति इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय प्रो पी आर रामानुजम एवं विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य शिवम श्रीवास्तव शामिल हुए। कॉलेज की प्राचार्या प्रो सी शीला रेड्डी एवं संयोजक डॉ कँवर सिंह एवं मुख्य अतिथि की पावन उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। प्राचार्य प्रो सी शीला रेड्डी एवं ईओसी के संयोजक डॉ कंवर सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया।संयोजक ने सभी अतिथियों का अपने आशीर्वचनों से स्वागत किया।अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्व-रचित कविता, डांस, टैलेंट हंट एवं क्विज जैसे अनेक साहित्यिक प्रति योगिता शामिल थी। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों में  प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार राशि प्रदान की गई। दूसरे दिन खेल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतिगोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। समान अवसर प्रकोष्ठ की पूरी टीम को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी वॉलंटियर्स को भी मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो सी शीला रेड्डी ने समान अवसर प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ कंवर सिंह जी और अध्यक्ष भरत और उनकी पूरी ईओसी टीम को उनके कुशल नेतृत्व, सहयोग और बेहतरीन सफल कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी प्रतिभागियों को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।पूरे कार्यक्रम में ईओसी टीम के फैकल्टी मेंबर्स प्रो श्रीनिवासन, प्रो वंदना जोशी , डॉ सीएमएस रावत , डॉ राम किशोर यादव , डॉ पूजा जैन, डॉ श्रुति माथुर , डॉ आशीष जैन , डॉ वेदनिधि, डॉ रवि कुमार, डॉ सुनीता अटल, डॉ आशीष ठाकुर एवं विकास मिश्र  ने मौजूद रहकर सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष भरत, उपाध्यक्ष आयुष कौशिक , उपाध्यक्ष अतीब,जनरल सचिव अमिता कश्यप, जनरल सचिव अत्रिष्णु हलदार ,जनरल सचिव श्वेता, संयुक्त सचिव साहिल, संयुक्त सचिव शिखा,कार्यकारी सदस्य किसलय, विस्तारित सदस्यों में, इवेंट मैनेजमेंट अभिषेक एवं प्रद्युम्न मुखिया अध्ययन सहायक प्रमुख पिथी,कंटेंट रिसर्च हेड हर्षिता,
डिजाइनिंग हेड शिवम एवं आकांक्षा, विस्तारित सदस्यों में ,अनुज, दीपांकर, प्रियांशु, काजल,याशिका आदि अनेक वॉलन्टियर ने अपने सहयोग से कार्यकम को सफल बनाया।कार्यक्रम में एंकर की भूमिका भी छात्रों ने बहुत  सुंदर तरीके से निभाई। अंत में वोट ऑफ थैंक्स के साथ एक यादगार और शानदार सफल कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments