जौनपुर । जागरूकता मंच के तत्वाधान में मदारपुर, जौनपुर में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाई गई।उपस्थित प्रबुद्ध लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और सामूहिक बुद्ध वंदना रामनंदन जी द्वारा किया गया। पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि मनोज कुमार सरोज द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।उपरोक्त कार्यक्रम में आलोक मौर्य (रॉयल्टी ऑफ आर सी एम बिजनेस),चंदन मौर्य (रॉयल्टी ऑफ आरसीएम बिजनेस),राहुल शर्मा (अध्यापक), रविंद्र कुमार शर्मा दीप (अध्यापक),यशवंत कुमार( कृषि विभाग),अनिल कुमार (प्रधानाध्यापक),अजीत कुमार,चंद्रशेखर यादव (समाज सेवक एवं व्यवसाय),विजय बहादुर यादव,आदित्य कुमार,शिव यादव, चंद्रसेन यादव। इसके अतिरिक्त गांव के सम्मानित लोग उपस्थित होकर बाबा साहब के विचारों को सुना और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
0 Comments