समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी ददन सिंह चौहान और विनोद सिंह का सम्मान


मुंबई। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज राजपूताना परिवार से जुड़े समाजसेवी ददन सिंह चौहान और विनोद सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, भारत पांडे, आचार्य जीडी शुक्ला, पूरव गांधी, भोला वर्मा, पत्रकार विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। राजपूताना परिवार द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी पंडित मंगल पांडे शहीद दिवस और वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के उपलक्ष में 23 अप्रैल को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक नालासोपारा पूर्व के आंबावाडी स्थित शादी डॉट कॉम सभागृह में चैत्र महोत्सव एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कारगिल योद्धा नायक दीपचंद पंचग्रामी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे हैं।

Post a Comment

0 Comments