मुंबई । साकीनाका सेना नगर शिव मंदिर काजुपाढा में संविधान रचयिता भारतरत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयन्ती बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आर पीआई (अठावले ) चांदिवली विधानसभा के अध्यक्ष , योगिराज भोसले, आयोजक दत्ता डोले, आरपीआई वार्ड अध्यक्ष भाऊ मस्के व वरिष्ठ पत्रकार पवन पाठक सहित सैकड़ो में लोगो ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर जयन्ती को मिठाई बाटकर मनाया। भोसले ने सभी समाज को एक जुट रहकर देश को नई शक्ति देने की बात पर जोर दिया अशिक्षित कमजोर समाज को मजबूत ताकतवर बनाने के लिए शिक्षा को शेरनी का दूध बताया। पत्रकार पवन पाठक ने भी संबिधान के बारे में बताते हुए सभी समाज को एक जुट होकर 26 जनवरी 15अगस्त की देश आजादी के त्योहार की तरह संबिधान रचयिता का जयन्ती को बड़े धूम धाम से मनाना चाहिए तब हम सभी एक दूसरे के पूरक सहयोगी होंगे। हमारा देश तब विश्व गुरु बनेगा के रूप में अभिभाषण देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
0 Comments