लायंस क्लब ऑफ मुंबई ने किया डॉ मंजू लोढ़ा का सम्मान


मुंबई। लायंस क्लब ऑफ मुंबई ,वालकेश्वर के प्रेसिडेंट लायन आलोक मेहता, सेक्रेटरी लायन हेमंत जैन, ट्रेजरार लायन विनेश शाह, फर्स्ट वीपी लायन रमन सोलंकी, थर्ड वीपी लायन कुलदीप बैध, सह ट्रेजरार लायन मुकेश धाकड़, पीडीजी लायन प्रदीप कपाड़िया, लायन जितेंद्र डोशी, लायन रशीष गांधी, लायन रंजीत कोठारी, लायन देवेंद्र वागरेचा, लायन बिमल गिरिया, लायन सचिन गांधी, लायन प्रेमल गांधी, लायन कनक कपाड़िया, लायन हिमानी मेहता एवं सभी लायन परिवार द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय चूरी एवं अन्य पदाधिकारीगणों एवं चार्टर मेंबर लायन शिरीष मोदी एवं पूर्व प्रेसिडेंट लायन मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान तहेदिल से किया गया। लायंस क्लब ऑफ (मुंबई) वालकेश्वर के चार्टर मेंबर लायन शिरीष मोदी एवं पूर्व प्रेसिडेंट लायन मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय चूरी, फर्स्ट वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जगन्नाथराव हेगड़े, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विराट मिस्त्री, डिस्ट्रिक्ट प्रिंसिपल केबिनेट सेक्रेट्री लायन वर्षा वोरा, डिस्ट्रिक्ट प्रिंसिपल कैबिनेट ट्रेजरार लायन पवन अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन सुंदरलाल बोथरा, जॉन चेयरपर्सन लायन डॉ भावना प्रेमचंद ने इस शुभ कार्यक्रम को लायंस क्लब ऑफ (मुंबई) वालकेश्वर के पदाधिकारियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया। पूर्व प्रेसिडेंट  लायन मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी अपनी उपस्थिति एवं अपने प्रेरणादायक अनमोल वचनों से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Post a Comment

0 Comments