अनाथ बच्चों और बुजुर्गों की मदद करके बीजेपी नेता संजय गुप्ता ने मनाया जन्मदिन


उल्हासनगर। हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसे अच्छे काम करने चाहिए कि लोग उनकी अगले जन्मदिन की प्रतीक्षा करें। उल्हासनगर के समाजसेवी तथा बीजेपी नेता संजय कन्हैया लाल गुप्ता ने शनिवार को टिटवाला मुरबाड रोड स्थित मोहन मेंडास में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में अनाथ बच्चों, गरीबों और बुजुर्गों की मदद करके अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने घर-घर जाकर गरीबों को राशन किट देकर उनका आशीर्वाद लिया। ज्ञातव्य है कि संजय गुप्ता एन बी वी टैक्सटाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की चेयरमैन भी हैं। कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने जिस तरह लोगों की मदद की, उसकी आज भी सराहना की जाती है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में विधायक कुमार आयलानी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता आर यू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जमनादास पुरुस्वानी,महेश सुखरामनी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मां झिनका फाउन्डेशन रजिस्टर्ड संस्थापक अध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि, म्हारल के पूर्व सरपंच प्रमोद देशमुख, आतिश म्हात्रे,भवन निर्माता एन पी,सिंह, प्रधानाचार्य रामानुज सिंह, उद्योगपति योगेश अग्रहरि, शिवबालक अग्रहरि, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत मिश्रा, होमनारायन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कमर काज़ी, सुजीत श्रीवास्तव,सुरेश चौहान, एड जेशवानी , राजकुमार कगड़े, दुर्गा उपाध्याय,फूलचंद यादव,  अनिल जायसवाल,पंकज ओझा,जयप्रकाश यादव,संतोष गुप्ता,महेश यादव, संतोष पाण्डेय,जयप्रकाश तिवारी,सुरेश मुन्ना पांडे,रवि गुप्ता,मुकेश झा,रोशन राव यादव,आशीष पांडेय,एड रुद्रमणि पाण्डेय, आर पी सिंह,ओमप्रकाश पाठक,सुप्रसिद्ध भजन गायक सत्य नारायण दुबे ,हीरा हमराही,सोनी सिन्हा,एवम तमाम सहयोगी लोगों का समावेश रहा। कार्यक्रम में करीब डेढ़ हजार लोगों ने भाग लिया। अंत में दिनेश अग्रहरी ने आए हुए समस्त लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments