मुंबई। पूर्व विधायक तथा शिवसेना (शिन्दे गुट) के उप नेता व प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर वडाला में स्थित उप रजिस्टार ऑफिस को के पूर्व विभाग अथवा महाडा इमारत में शिफ्ट करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि यह कार्यालय वडाला में स्थित होने के कारण विले पार्ले पूर्व, अंधेरी पूर्व, चकाला, एयरपोर्ट जेबी नगर, एमआईडीसी, जोगेश्वरी पूर्व की सोसाइटीयों में रहने वाले लाखों लोगों को दूर जाना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उप रजिस्ट्रार कार्यालय को के पूर्व महापालिका कार्यालय में अथवा बांद्रा पूर्वी स्थित म्हाडा कार्यालय में शिफ्ट कर दिया जाए ताकि लोगों की परेशानियां कम हो सके।
0 Comments