मड़ियाहूं : (संवाददाता) मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के अगुआई में देश व प्रदेश में विकास लगातार तेजी से हो रहा है। सांसद पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा।सांसद ने कहा सत्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश से शनिवार व रविवाद को जनता की समस्या सुनने के लिए अपने आवास पर मौजूद रहता हूँ। जिससे क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो।उनकी समस्या सुनता हूँ और उसके निराकरण के लिए प्रयास करता हूँ।सांसद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का निर्देश है क्षेत्र के सभी पक्ष विपक्ष चाहे किसी भी पार्टी के हो उनकी समस्या सुनकर उसका निस्तारण जरूर करें।किसी से भी भेदभाव न करें।उन्होंने बताया कि अपने आवास पर सुबह से 12 बजे तक जनता की समस्या सुनता हूँ और उसके निराकरण करने का भरसक प्रयास करता हूँ।जिससे किसी भी जनता को समस्या न हो।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की खराब सड़के जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी।कुछ सड़को पर काम लगा है कुछ पर टेण्डर प्रक्रिया चल रही है।क्षेत्र की एक भी सड़क खराब नही रहेगी, सभी सड़के सही होगी। सांसद ने पिण्डरा के कार्यकर्ताओं की मांग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी लखनऊ सुपरफास्ट का स्टॉपेज कराने व गंगा सतलज एक्सप्रेस के डाउन के ठहराव का आश्वासन दिया।
0 Comments