सांसद ने किया विविध सुविधा वाले अस्पताल का उद्घाटन


मुंबई। (संवाददाता)  दहिसर पूर्व एस वी रोड स्थित नादर्न हाईट इमारत में बनाए गए 25बेड के अस्पताल का उद्घाटन स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों किया गया ।              अस्पताल प्रबंधन  से जुड़े डॉ शैलेष मिश्रा से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 25बेड वाले आप्टीमस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं । यहां 24घंटे आपरेशन थियेटर  सुविधा,10बेड का आई सी यू तथा आई सी सी यू वार्ड,स्पाइन न्यूरो सर्जरी, डायलिसिस, रेडियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, कास्मेटिक सर्जरी, मेडिक्लेम, क्लिनिकल परीक्षण,24घंटे  एंबुलेंस सेवा सहित विविध सुविधा उपलब्ध है डाक्टर राजेश चौबे, डाक्टर शैलेष मिश्रा, डॉ सुयश कुलकर्णी, डॉ प्रमोद महाजन, डाक्टर नीरज सिंह, डाक्टर राजेश सिंह, तथा डाक्टर आलम शाह के कुशल नेतृत्व में आप्टीमस अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। रवीवार 2अप्रैल को संपन्न हुए उद्घाटन समारोह में विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक प्रकाश सुर्वे, विधायक मनीषाताई चौधरी, विधायक योगेश सागर, विधायक सुनील राणे, विधायक ठाकुर रमेश सिंह, तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कैप्टन योगेश दूबे, नगर सेवक जगदीश ओझा,नगर सेवक सागर सिंह,राजपति यादव, बृजेश दूबे, ठाकुर जितेन्द्र सिंह, उत्तर मुंबई राकांपा सेवा दल के अध्यक्ष संतोष कदम, राकांपा सचिव विनोद तिवारी, हिन्दी सामना के पत्रकार अनिल पांडेय, रविन्द्र मिश्रा, पत्रकार सतीश ओझा, एडवोकेट आर पी पांडेय, डाक्टर मनीष ओझा, डॉ विशाल तोलसिया, डाक्टर अजंता यादव, हेमंत पांडे, अमित पांडेय, मायाशंकर चौबे, अरविंद यादव, डॉ आर डी सिंह, डॉ एल एन यादव, डाक्टर सुशील मिश्रा, डाक्टर प्रशांत दुबे डाक्टर दिनेश गुप्ता, डाक्टर एस डी विश्वकर्मा, तथा आर डी यादव  जागरण मंच के अध्यक्ष रमेश पाण्डेय,डेली टू डे न्यूज की पत्रकार द्रुप्ती झां, प्रकाश दरेकर, सुरेश पांडेय, अरुण महाडिक, पप्पू पाठक, सतीश दुबे, धर्मेंद्र मिश्रा, सागर बागुल, नीलेश आयरे शिवजटी सिंह,आनंद राय सहित समाज के विविध संगठनों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रह कर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments