डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों को किया गया जागरूक


जौनपुर। स्कूल चलो अभियान तथा “संचारी रोग नियंत्रण अभियान" के तहत् आज कम्पोजिट विद्यालय - डड़वा,बदलापुर  में प्रधान राजकुमार यादव  एवं प्रधानाध्यक अब्दुल मन्नान अंसारी, प्रमोद कुमार यादव अमरजीत यादव हरिकृष्ण यादव, शिवप्रकाश यादव, निर्मलेंदु यदुवंशी मनोज कुमार मौर्य, अनीता यादव, मीरा यादव, गिरिजा यादव के नेतृत्व में जनजागरुकता हेतु  रैली  निकाल कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया।  सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गई।सभी ग्राम वासियों को संचारी रोग  नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments