वसई। आचोले पुलिस ने दो ऐसे शातिर उचक्को को गिरफ्तार किया है, जो राह चलते लोगों की मोबाइल और चेन झपट कर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने चार गुनाह कबूल किए हैं। पुलिस ने उनके पास से 75000 रुपए मूल्य की मालमत्ता बरामद की है। दोनों को आचोले गांव में रहने वाले इरशाद मोहम्मद रफी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। इरशाद संत सेवालाल नगर में मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था, तभी पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पिछले कई दिनों से यहां इस तरह की वारदात घट रही थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments