जौनपुर। जनपद के नजदीक फूलपुर ग्राम सभा के मूल निवासी एवं मुंबई महानगर के चर्चित साहित्यकार, कवि, लेखक एवं साहित्यिक मंचों के मीडिया, कविता, गीत, छंद, सवैया एवं मुक्तक के उत्कृष्ट लेखक विनय शर्मा दीप को बदलापुर जौनपुर स्थित मलय मेडिकल एजेंसी के प्रबंधक एवं जनपद जौनपुर सहित पूरे पूर्वांचल के उत्कृष्ट वरिष्ठ साहित्यकार एवं कई पुस्तकों के संपादक डॉ मलय तिवारी ने अपनी लिखी हुई विश्व विख्यात एवं उत्कृष्ट एवं चर्चित पुस्तक पाती तेरे नाम की एवं अफसाने नए-नए भेंट स्वरूप समर्पित कर सम्मानित किया। इसके पूर्व दो साझा संकलन " चंद्रमल्लिका एवं मेंहदी रचे हाथ" में डॉक्टर मलय तिवारी ने अपने संपादन में विनय शर्मा दीप को स्थान दिया है। साथ में जौनपुर के गीतकार रविंद्र शर्मा दीप भी उपस्थित थे।
0 Comments