मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में आज सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला से सेवानिवृत्त शिक्षक बिजय बहादुर यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, महासचिव शिवपूजन पांडे तथा पत्रकार गुलाब पांडे उपस्थित रहे।
0 Comments