विश्वरत्न संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर की जयंती संपन्न


जौनपुर। जनपद से 5 किलोमीटर दक्षिण ग्रामसभा उन्चनीखुर्द, रामदयालगंज‌,बाबासाहेब के प्रांगण में मंगलवार दिनांक 18 अप्रैल 2023 को विश्वरत्न भारत भाग्य विधाता, भारतीय संविधान के शिल्पकार,गरीबों के मसीहा, नारी मुक्तिदाता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।जिसका आयोजन संस्था प्रबंधक दयाशंकर भारती एवं संयोजन समस्त ग्रामवासी ने की। उक्त समारोह में मंचासीन उपस्थित समाजसेवियों, संविधान निर्माता के अनुयायियों एवं विश्वरत्न,संविधान निर्माता के मार्ग का अनुसरण करने वाले शुभचिंतकों में कमलेश भारती शिक्षक,राजेश गौतम,संजू चौधरी, राष्ट्रीय कवि,लेखक एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप, अरविंद गौतम, धर्मेंद्र गौतम,अशरफ,वीरेंद्र पटेल, बलजोर बौद्ध,भरत गौतम,लाल बहादुर गौतम, हरेंद्र, हृदेश, ओमकार, ज्ञानसिंह,सुरेश, अलखनिरंजन,जगनू यादव,सभापति यादव, जे पी नागर,विजय शंकर प्रधानाध्यापक, बलजोर बौद्ध,डी के इंडियन, लौटन मास्टर आदि उपस्थित थे।मंचासीन वक्ताओं ने उपस्थित सभी देशवासियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित रखने,अनुच्छेदों का पालन करने एवं उनके बताए गए मार्ग पर चलने हेतु आश्वस्त किया।गरीबों के हित में जो अधिकार बनाए गए हैं उस अधिकार को संविधान के अनुरूप लड़ते हुए समयानुसार उसका लाभ लेना चाहिए जो बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश को दिया है।समारोह के अंत में आयोजक दयाशंकर भारती ने सभी देशवासियों को एकजुट रहने की सलाह दी तथा बाबा साहब के नाम का जयघोष करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments